चलिए जानते हैं आज के इस लेख में रोनाल्डो कौन हैं ,ये इतने फेमस क्यूँ है, इनकी संपत्ति कितनी है, इनके कितने बच्चे है, इनकी बीवी कितनी है, ये किस देश के है,हाल ही में एक रिकार्ड इनके नाम हुआ है ये सब जानकारी हम आगे जानते हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो कौन है? Who is Cristiano ronaldo?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो( Cristiano ronaldo) का पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस एवेइरो है.इनका जन्म 5 फरवरी 1985 में पुर्तगाल देश के फूंचाल मदेरा नामक जगह में हुआ था, ये एक स्टार फुटबाल खिलाड़ी है ,यह अपने देश पुर्तगाल के लिए खेलते हैं, वर्तमान मे ये सऊदी अरब के अल नासर क्लब के लिए 2023 से खेल रहे हैं. इससे पहले वह मैनचेस्टर यूनाइटेड के
रोनाल्डो इतने फेमस क्यों है ?
क्रिस्टियानो(Cristiano Ronaldo) के इतने फेमस होने का मूल कारण उनकी फुटबाल जगत मे पूरे विश्व में उनकी लोकप्रियता हैं वे एक महानतम खिलाड़ी है, उनकी जर्सी का नंबर 7 है .
रोनाल्डो किस देश के हैं ?
क्रिस्टियानो (Cristiano Ronaldo)मूलरूप से पुर्तगाल के हैं किन्तु उनकी संपत्ति कई जगह है, उनकी संपत्ति 2024 में लगभग 903 मिलियन डॉलर के करीब है .इनकी परिवार की बात करे तो इनकी कई गर्ल फ्रेंड्स रह चुकीं है लेकिन इनकी 2 गर्ल फ्रेंड्स से 5 बच्चे है पहली से एक और बाकी 4 अभी की उनकी गर्ल फ्रेंड् जॉर्जीना रोड्रिग्ज से 4 बच्चे है, जॉर्जिना एक मॉडल है.
रोनाल्डो का एक और रिकॉर्ड
क्रिस्टियानो ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल बनाया है जिसमें चैनल बनाने के कुछ ही देरी में यूट्यूब के सारे रिकार्ड टूट गए,और वर्ल्ड रिकार्ड बन गया, उनके चैनल में 20 मिनट में 1 लाख सब्सक्राइबर और 1 मिलियन सब्सक्राइबर 1 घंटे में और 24 घंटे के अंदर उनके 30 मिलियन सब्सक्राइबर हो गये हैं इसके साथ ही वे वर्ल्ड रिकार्ड बना कर दुनिया के सबसे तेज सब्सक्राइबर सबसे कम समय में पाने वाले बन गए हैं.
उनके Instagram फॉलोअर्स की बात करे तो वर्तमान स्थिति में उनके 636 मिलियन फॉलोअर्स है, दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स इन्हीं के नाम हैं वैसे ही twitter में 112 मिलियन और Facebook में 170 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है.
नीचे क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब का लिंक दिया गया है जिसे आप लोग जाके देख सकते हैं जोकि बहुत ही तेजी से बढ़ रहा हैं .